Bulls Attack Viral Video : आजकल शहरों और गांवों में खुले घुमने वाले आवारा जानवर एक बड़ी समस्या बन गए हैं। सड़कों पर बिना किसी रोक-टोक के घूमते सांड न सिर्फ ट्रैफिक में रुकावट डालते हैं, बल्कि लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। आवारा जानवरों का अचानक रास्ते में आ जाना, कई बार दुर्घटना का कारण बन जाता है। और कई बार तो इनकी वजह से लोगों की जान भी चली जाती है। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, यहां सांडों की लड़ाई मे एक राहगीर की मौत हो गई।
सड़क पार कर रहे व्यक्ति की मौत
बता दें कि राजस्थान के श्रीगंगानगर के सादुलशहर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां सांडों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय श्योकरण ओड 21 फरवरी को अपने परिवार के साथ बाजार जा रहे थे। जब वह बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी अचानक दो सांड तेज़ी से दौड़ते हुए आए और उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में श्योकरण ओड को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उनके परिवार वाले बच गए। उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहले इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान श्योकरण ओड ने जिंदगी और मौत के बीच की जंग हार दी और उन्होंने दम तोड़ दिया। श्योकरण ओड एक साधारण परिवार से थे और अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। इस हादसे के बाद उनके बेटे ने इलाके में आवारा जानवरों पर रोक लगाने की मांग की है, ताकि कोई और व्यक्ति बेसहारा पशुओं की चपेट में न आए।