Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना

Ram Mandir: 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं। कुणाल ने बताया, "उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम रसोई 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगी

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir: भगवान राम की ससुराल से पहुंचाया जाएगा पाग, पान और मखाने का नजराना

Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम की ससुराल यानी बिहार के मिथिला (Mithila) से पाग, पान और मखाना पहुंचाया जाएगा। इन उपहारों की व्यवस्था पटना का प्रसिद्ध महावीर मंदिर (Mahavir Mandir) करेगा। महावीर मंदिर के सचिव पूर्व IPS किशोर कुणाल ने बृहस्पतिवार को न्यूज एजेंसी PTI को यह जानकारी देने के साथ ही बताया कि 15 जनवरी से एक महीने तक अयोध्या में महावीर मंदिर की तरफ से भक्तों के लिए एक भव्य लंगर भी चलाया जाएगा।

शास्त्रों के अनुसार, राम की पत्नी माता सीता मिथिला की थीं। कुणाल ने बताया, "उद्घाटन समारोह के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए राम रसोई 15 जनवरी से 15 फरवरी तक सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक चलेगी।"

उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि—बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई के दौरान राम मंदिर के पक्ष में अहम साक्ष्य उपलब्ध कराने में महावीर मंदिर ने अहम भूमिका निभाई।


Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन समारोह के लिए इन विपक्षी नेताओं को मिला न्योता

कुणाल ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए महावीर मंदिर ने 10 करोड़ रुपए का योगदान देने का ऐलान किया था। उसमें से आठ करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। बाकी दो करोड़ रुपए की राशि उद्घाटन से पहले 15 जनवरी को दी जाएगी।

कुणाल के मुताबिक, राम मंदिर निर्माण के लिए अकेले किसी संगठन या व्यक्ति की तरफ से दी गई, यह सबसे बड़ी रकम है।

अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण—प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसके लिये जोरदार तैयारियां की जा रही हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 21, 2023 3:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।