Ram Temple Inauguration: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की सीनियर नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी उन विपक्षी नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा को भी कथित तौर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से निमंत्रण मिला है। हालांकि खबरों के मुताबिक, इस समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना बहुत कम है।
विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अगले महीने होने वाले नवनिर्मित राम मंदिर उद्घाटन के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और JDS सुप्रीमो देवेगौड़ा को निमंत्रण भेजा है। हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की संभावना नहीं है।
नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रामलला की नई मूर्ति के अभिषेक के लिए कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के प्रमुखों को आमंत्रित किए जाने की संभावना है, जिनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के अरविंद केजरीवाल, BSP प्रमुख मायावती, CPM नेता सीताराम येचुरी और CPI के डी राजा शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और RSS प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम बड़े बीजेपी नेताओं के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है, जो 1,800 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जा रहे परिसर में पहला बड़ा कार्यक्रम है।
कुछ दिन पहले मंदिर ट्रस्ट ने कहा था कि 1990 के दशक में राम मंदिर आंदोलन में सबसे आगे रहे बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनके स्वास्थ्य और उम्र के कारण इस कार्यक्रम में शामिल न होने का अनुरोध किया गया है।
अभेद्य किला बनेगी अयोध्या
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया है। IG प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या पहले से संवेदनशील क्षेत्र रही है। सुरक्षा योजना की दृष्टि से हमारे पास CRPF, UPSSF, PAC और सिविल पुलिस मौजूद है। इसमें नई तकनीक का समावेश किया गया है। श्रद्धालुओं के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही राम मंदिर के लिए नई सुरक्षा योजना लागू होगी, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति बगैर जांच पड़ताल के मंदिर के आस-पास भी नहीं फटक सकेगा।
अधिकारी के अनुसार जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा CCTV कैमरे लगे होंगे। बगैर अनुमति के इस इलाके में ड्रोन नहीं उड़ाए जा सकेंगे। भविष्य में रिवर सिक्योरिटी को भी मजबूत किया जाएगा। नदी के किनारे सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 और 23 को भारी वाहन शहर के भीतर से होकर नहीं जाएंगे। साथ ही जिन लोगों को आमंत्रण दिया गया होगा उनके आने के लिए बेहतर व्यवस्था रहेगी।