Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा (Ram Lala Prana Pratishtha) समारोह की तारीख नजदीक आ रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फैसला किया है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में 'इलायची दाना' दिया जाएगा। 'इलायची दाना' (Eliachi Dana) को चीनी और इलायची के मिश्रण से बनाया जाता है। ये आमतौर पर देश भर के मंदिरों में प्रसाद के रूप में दिया जाता है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, श्रद्धालुओं को दिए जाने वाले इस प्रसाद को तैयार करने का ऑर्डर राम विलास एंड संस को दिया गया है। राम विलास एंड संस के मिथिलेश कुमार ने कहा, "श्री राम जन्मभूमि में प्रसाद वितरण हो रहा है, उसमें छोटी इलायची और चीनी मिलाकर इलायची दाना प्रसाद यहां तैयार किया जाता है। हम लोग इसमें निरंतर लगे हुए हैं और रोज प्रसाद तैयार हो रहा है बाकी जैसा भी ट्रस्ट से आदेश आएगा, वैसी ही हम तैयारी करेंगे।"
इलायची दाने के कुछ स्वास्थ्य लाभ भी बताए जाते हैं। राम विलास एंड संस के बोल चंद्र गुप्ता कहते हैं, "इसमें पोटेशियम है, मैग्नीशियम है, तमाम खनिज इसमें मिलते हैं। ये पेट के लिए रामबाण औषधि के रूप में काम करता है। पूरा यूपी कवर करता है, ग्राहक अपने आप आते हैं और गोरखपुर और पूर्वांचल में जितने हैं, सब यहीं से लेते हैं।"
फैक्ट्री के कर्मचारी 22 जनवरी से पहले प्रसाद के पांच लाख पैकेट तैयार करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं।
इसके अलावा भगवान राम के ननिहाल यानि छत्तीसगढ़ से 100 टन चावल भी अयोध्या पहुंच गया है। अयोध्या के रामसेवकपुरम इलाके में राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया गया सेंट्रल स्टोर, भंडारण गोदाम के रूप में काम कर रहा है। इसमें देशभर से भेजे गए खाने-पीने के सामान को स्टोर करके रखा गया है।
सेंट्रल स्टोर यूनिट में चावल के अलावा देशभर के लगभग हर कोने से खाद्य सामाग्री पहुंची है। इस सामान का इस्तेमाल सामुदायिक रसोई में भक्तों को भोजन तैयार करने और परोसने के लिए किया जाएगा।