Ram Mandir Inauguration: 'बेहद ही खूबसूरत' सामने आई राम मंदिर समारोह के निमंत्रण पत्र की एक झलक, देखें VIDEO

Ram Mandir Inauguration: कई पेजों वाले इस कार्ड में आने वाले चीफ गेस्ट, कैसा कार्यक्रम होगा, उसकी टाइमिंग और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया है। जैसे ही इन निमंत्रणों की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए, तब से यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं

अपडेटेड Jan 04, 2024 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir Inauguration: 'बेहद ही खूबसूरत' सामने आई राम मंदिर समारोह के निमंत्रण पत्र की एक झलक

Ram Mandir Inauguration: भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य समारोह के निमंत्रण पत्र (Invitation Card) की एक झलक पाने को हर कोई बेताब है। खैर आपके ये इंतजार यहां आकर अब खत्म हो चला है। 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र की झलक सामने आ गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से तैयार किए गए बेहद सुंदर और मनमोहक 6,000 निमंत्रण कार्ड देशभर में आमंत्रित लोगों को भेज दिए गए हैं।

DD News ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए निमंत्रण कार्ड का एक वीडियो दिखाया, जिस पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आने लगीं।


कई पेजों वाले इस कार्ड में आने वाले चीफ गेस्ट, कैसा कार्यक्रम होगा, उसकी टाइमिंग और मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया है।

जैसे ही इन निमंत्रणों की तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए, तब से यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इसे शेयर भी कर रहे हैं।

एक यूजर पूछते हुए कॉमेंट किया, "ये बेहद ही खूबसूरत दिख रहा है, क्या ऐसा ही एक हमें भी मिल सकता है?" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "कितना रोमांचक है!!"

इस भव्य समारोह के लिए कई बड़ी हस्तियों को न्योता भेजा गया, जिसमें वरिष्ठ राजनीतिक नेता, क्रिकेटर, खेल हस्तियां और अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। बीजेपी नेता अर्जुनमूर्ति ने सुपरस्टार रजनीकांत को भी निमंत्रण दिया है।

राम मंदिर में कभी नहीं आएगी सीलन, न होगा लोहे का इस्तेमाल, कुछ ऐसी है रामलला के भव्य दरबार की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बाकी गणमान्य व्यक्ति राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगे।

गेस्ट लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम भी गायब हैं, जिसमें शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे और NCP प्रमुख शरद पवार जैसे राजनेताओं को जगह नहीं मिली है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य सरकार ने कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के मंदिरों और मठों में राम चरितमानस और हनुमान चालीसा का पाठ शामिल है।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के जरिए स्थानीय कलाकारों की तरफ से ये कार्यक्रम 14 जनवरी से अभिषेक समारोह तक चलेंगे, जो राज्य को उत्सव जैसे माहौल में बदल देंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।