Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को कितने बजे होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा? 'शुभ मुहूर्त' का ऐलान

Ram Lalla consecration: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है

अपडेटेड Jan 01, 2024 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir: रामलला की तीन मूर्तियां बनाई गईं हैं। इन तीनों मूर्तियों की ऊंचाई 51-51 इंच हैं।

Ram Lalla consecration: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह होना है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख काफी पहले तय कर दी गई थी लेकिन उस तिथि यानि 22 जनवरी को किस समय 'प्राण प्रतिष्ठा' होगी ये अभी तय नहीं था। लेकिन अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से प्राण प्रतिष्‍ठा के 'शुभ मुहूर्त' का ऐलान कर दिया गया है। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।

राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "प्राण-प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।" उन्होंने कहा, "प्राण-प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास-पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ। ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है।"

आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की अनेक जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।


सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर 2019 को राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिए थे। इसके निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन किया गया था।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले आज से 'अक्षत निमंत्रण महा अभियान' शुरू, जानें क्या है इसका मकसद

मथुरा में तीन दिवसीय षष्ठीपूर्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि पहले अयोध्या की जो संरचना थी, वहां की सड़के। एक सिंगल रेल लाइन जाती थी और उस पर भी कभी-कभी ही ट्रेन जाती थी... आज अयोध्या के अंदर भी आपको 4 और 6 लेन की सड़के मिलेंगी। 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाकर देखिए, आपको त्रेतायुग याद आ जाएगा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 01, 2024 4:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।