Ram Mandir consecration: मध्य प्रदेश में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई-डे, बंद रहेंगी शराब की दुकानें, इन राज्यों में भी ऐलान

Ram Mandir consecration: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते उस दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया

अपडेटेड Jan 15, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir consecration: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगी

Ram Mandir Pran-Pratishtha: मध्य प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर राज्य में ड्राई-डे की घोषणा की है। राज्य में इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी। बता दें कि इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम सहित कई अन्य बीजेपी शासित राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई-डे ​​घोषित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस दिन अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।

उन्होंने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई-डे रहेगा। इस दौरान शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा, "22 जनवरी का दिन हम सभी के लिए बहुत ही शुभ दिन है।"

राजस्थान सरकार ने भी ड्राई-डे घोषित किया


राजस्थान सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया है। वित्त विभाग (आबकारी) द्वारा रविवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राजस्थान में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। वित्त विभाग (आबकारी) के संयुक्त सचिव ने यह आदेश जारी किया है।

ड्राई-डे घोषित होने से कुछ दिन पहले जयपुर में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जयपुर में दो नगर निगम हैं। पिछले सप्ताह जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज क्षेत्र में मांस की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

इसके चार-पांच दिन बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने भी ग्रेटर क्षेत्र में स्थित मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। दोनों महापौर ने यह निर्णय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखकर लिया है।

झारखंड

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने झारखंड सरकार से अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को ड्राई-डे घोषित करने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखे पत्र में बीजेपी के राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चलते उस दिन शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।

बीजेपी की झारखंड इकाई के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश ने कहा, "राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम और एक आदर्श पुरुष के रूप में जाना जाता है... वह 14 साल तक वनवास में थे...जब भी संस्कृति और अच्छे आचरण की बात होती है तो हम भगवान राम को याद करते हैं।" प्रकाश ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है, "मैं आपसे 22 जनवरी को झारखंड में शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करता हूं।"

ये भी पढ़ें- Ayodhya में होटल बुकिंग की आई बाढ़, प्रीमियम कमरों का दाम 85,000 के पार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में छूट्टी देने का फैसला किया है। राज्य के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय और गैर शासकीय स्कूल, कॉलेज में अवकाश की घोषणा की।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 15, 2024 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।