Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इसके पहले देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तमिलनाडु के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी उन मंदिरों में जा रहे हैं। जिनका संबंध श्रीराम से है। 21 जनवरी 20204 को पीएम मोदी तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री मोदी ने वहां ‘प्राणायाम’ भी किया। उन्होंने समुद्र का जल हाथों में लेकर प्रार्थना की और अर्घ्य दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनुषकोडी में श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
