Ram Mandir Inauguration: इतिहास और आध्यात्मिकता से सराबोर अयोध्या (Ayodhya) शहर अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है। यह कुछ-कुछ नए दौर का संकेत दे रहा है। यहां की सकरी सड़कें अब चौड़ी फोर-लेन सड़कों में बदल चुकी हैं, जिसके दोनों तरफ सूर्य स्तंभ (लैंप पोस्ट) के साथ-साथ फुटपाथ भी है। यहां मौजदू राम पथ और धर्म पथ के दृश्य आपको दिल्ली के कनॉट प्लेस या लखनऊ के हजरतगंज का अहसास दिलाएंगे। ये पथ इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि अयोध्या सांस्कृतिक केंद्र के साथ-साथ अब व्यावसायिक केंद्र भी बन गया है।
