RBI Monetary Policy : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 7 जून को एमपीसी कमेटी की प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.2 फीसदी तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी और अंतिम तिमाही में 7.2 फीसदी रहने की संभावना है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 जून को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रियल जीडीपी का अनुमान 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि अगर चालू वर्ष के लिए विकास अनुमान सही साबित होता है, तो यह 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का लगातार चौथा साल होगा।
