Get App

RBI Monetary Policy : RBI ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2% रहने का अनुमान जताया

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 7.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी और अंतिम तिमाही में 7.2 फीसदी रहने की संभावना है। शक्तिकांत दास ने 7 जून को एमपीसी कमेटी की प्रेस वार्ता के दौरान कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 12:27 PM
RBI Monetary Policy : RBI ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2% रहने का अनुमान जताया
मार्च-अप्रैल में सीपीआई की मुख्य दर में और नरमी आई है, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति अभी भी ऊंची बनी हुई है

RBI Monetary Policy : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 7 जून को एमपीसी कमेटी की प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि 7.3 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.2 फीसदी तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी और अंतिम तिमाही में 7.2 फीसदी रहने की संभावना है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 7 जून को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए रियल जीडीपी का अनुमान 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया है। शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि अगर चालू वर्ष के लिए विकास अनुमान सही साबित होता है, तो यह 7 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ का लगातार चौथा साल होगा।

आरबीआई गवर्नर ने कहा, "वित्त वर्ष 2025 में घरेलू आर्थिक गतिविधि मजबूत बनी रहेगी। भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई मजबूती दिखा रहा है और यह वर्तमान में ग्लोबल स्तर पर सबसे मजबूत स्थिति में है।"

ग्रामीण मांग में सुधार 

शक्तिकांत दास ने यह भी कहा कि निजी खपत में सुधार हो रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ग्रामीण मांग में सुधार को कृषि गतिविधियों से बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान से खरीफ उत्पादन में सुधार की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें