Republic Day Security at New Delhi : गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली पूरी तरह तैयार है। कई राज्यों की झांकियां निकलने वाली है। साथ ही कई अहम कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दिल्ली के लाल किला पर जब तिरंगा फहराया जाएगा तो कर्तव्य पथ की रखवाली में करीब 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान इनकी निगाहें सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर होगी। वहीं दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त 70 से अधिक पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां राजधानी की सुरक्षा में तैनात रहेंगी। इस बार 26 जनवरी को मनाए जाने वाला गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने वाला है और ऐसी स्थिति में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए गए है।
बता दें कि इस बार दिल्ली में इस बार 26 जनवरी के मौके पर एक दो लेयर की नहीं बल्कि सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के अलावा, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, साइबर विशेषज्ञ अधिकारियों को भी हर हरकत पर नजर रखने के लिए तैनात किया जा रहा है। नई दिल्ली जिले में कई हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम (FRS) शामिल हैं। ये कैमरे एक डेटाबेस से जुड़े हुए हैं, जिससे अपराधियों की तुरंत पहचान की जा सके।
26 जनवरी के परेड देखने आने वाले ने लोगों से दिल्ली पुलिस ने अपील की है कि, लोग समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गहन जांच के दौरान सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करें। पुलिस हाई अलर्ट पर हैं और भीड़-भाड़ वाले इलाकों और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों पर नजर रख रहे हैं। वहीं 25 जनवरी की रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा सील कर दी जाएंगी और भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मॉक ड्रिल्स कर रही हैं, नई दिल्ली, उत्तर और मध्य जिले में करीब 4,000 छतों को सुरक्षा दृष्टि से चिन्हित किया गया है।