Roman Saini: कुछ के लिए अपनी खुद की परिभाषाएं हैं। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अधिकारी की कुर्सी को अपनी मंजिल मानता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके लिए ये सिर्फ एक पड़ाव होते हैं, उनकी मंजिल नहीं। ऐसे ही एक युवा हैं जिनका नाम है रोमन सैनी (Roman Saini) वो एक डॉक्टर हैं। पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं और अब एक सफल आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) हैं। सुपर टैलेंटेड रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में सबसे मुश्किल AIIMS परीक्षा पास कर ली थी।