Get App

Roman Saini ने IAS की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 15,000 करोड़ की कंपनी

Roman Saini: बहुमुखी प्रतिभा के धनी रोमन सैनी ने 16 साल की उम्र में ही प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज AIIMS की परीक्षा पास कर ली थी। 23 साल की उम्र में वो प्रशासनिक अधिकारी बन गए थे। इसके बाद नौकरी छोड़कर कोचिंग शुरू कर दिया और आज हजारों करोड़ का कारोबार पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2022 पर 11:44 AM
Roman Saini ने IAS की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, खड़ी कर दी 15,000 करोड़ की कंपनी
रोमन सैनी ने IAS की नौकरी छोड़ करने लगे युवाओं की मदद

Roman Saini: कुछ के लिए अपनी खुद की परिभाषाएं हैं। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई इंजीनियर तो कोई सरकारी अधिकारी की कुर्सी को अपनी मंजिल मानता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जिनके लिए ये सिर्फ एक पड़ाव होते हैं, उनकी मंजिल नहीं। ऐसे ही एक युवा हैं जिनका नाम है रोमन सैनी (Roman Saini) वो एक डॉक्टर हैं। पूर्व IAS अधिकारी भी रह चुके हैं और अब एक सफल आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) हैं। सुपर टैलेंटेड रोमन सैनी ने सिर्फ 16 साल की उम्र में सबसे मुश्किल AIIMS परीक्षा पास कर ली थी।

रोमन सैनी आज देश के गरीब बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में ऑनलाइन मदद करते हैं। 16 साल की उम्र में एम्स की एंट्रेंस परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने IAS बनकर मां-बाप का नाम रोशन किया। करीब 7 साल पहले जब उन्होंने अपनी जॉब छोड़कर खुद की कंपनी अनएकेडमी की नींव रखी, तब लोगों को हैरनी हुई थी।

मिला 18वां रैंक

रोमन राजस्थान के रहने वाले हैं। उनकी मां गृहणी और पिता इंजीनियर हैं। यर हैं। MBBS पूरा करने के बाद रोमन सैनी ने AIIMS के NDDTC में बतौर जूनियर रेजिडेंट काम किया। यह किसी भी युवा के लिए किसी सपना से कम नहीं है। लेकिन रोमन ने इस नौकरी को 6 महीने में छोड़ दिया और निकल पड़े IAS ऑफिसर बनने। 22 साल की उम्र में IAS की मुश्किल परीक्षा पास करके रमन सैनी 23 साल की उम्र में प्रशासनिक अधिकारी बन गए। उन्होंने IAS परीक्षा में पूरे देश में 18वां रैंक हासिल किया था। उन्हें मध्य प्रदेश में एक कलेक्टर के रूप में तैनात किया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें