Get App

'जुमा साल में 52 बार, होली एक बार...दिक्कत है तो घर से ना निकले', संभल CO अनुज चौधरी का विस्फोटक बयान

संभल जिले में होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि, होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 1:35 PM
'जुमा साल में 52 बार, होली एक बार...दिक्कत है तो घर से ना निकले', संभल CO अनुज चौधरी का विस्फोटक बयान
उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के चलते चर्चा में हैं।

Sambhal CO Anuj Chaudhary  : उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। अनुज चौधरी ने होली त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है। संभल जिले में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। सीओ अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।

संभल CO अनुज चौधरी का विस्फोटक बयान

बता दें कि अनुज चौधरी ने गुरुवार को कहा है कि, जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में अगर किसी मुस्लिम समाज के व्यक्ति को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर से बाहर न निकले। जैसे मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, वैसे ही हिंदू होली का इंतजार करते हैं। उन्होंने हिंदुओं से अपील की है कि वे आपत्ति करने वाले व्यक्तियों पर रंग न डालें। उन्होंने आगे कहा कि, 'अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें