Sambhal CO Anuj Chaudhary : उत्तर प्रदेश के संभल के सीओ अनुज चौधरी फिर एक बार अपने बयान के कारण चर्चा में हैं। अनुज चौधरी ने होली त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमे को लेकर अपनी प्रतिक्रया दी है। संभल जिले में होली के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, कि होली पर जिसे रंग से ऐतराज हो, वह घर से बाहर न निकले। साल में 52 जुमे होते हैं और होली सिर्फ एक बार आती है। सीओ अनुज चौधरी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल है।
