Credit Cards

Shark Tank India: अशनीर ग्रोवर ने केले के चिप्स बनाने वाली कंपनी में किया था निवेश, तीन गुना हुआ मुनाफा

Shark Tank India: अशनीर ग्रोवर ने केले की चिप्स बनाने वाली कंपनी में निवेश किया था। कंपनी के शानदार प्रदर्शन से वो बेहद खुश नजर आए। कंपनी ने 6 महीने में 3 गुना मुनाफा हासिल किया है

अपडेटेड Apr 11, 2022 पर 1:58 PM
Story continues below Advertisement
अशनीर ग्रोवर के निवेश वाली कंपनी ने तीन गुना मुनाफा कमाया है

Shark Tank India: रियलिटी टीवी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) में कई स्टार्टअप ने बेहतर मुकाम हासिल किया है। शो का पहला सीजन खत्म हो चुका है। इस शो के जरिए कई स्टार्टअप्स फंड हासिल करने में कामयाब रहे। जिससे युवाओं को अपने सपने पूरे करने में सहायता मिली। ऐसे ही शो के दौरान भारत पे (Bharat Pe) के को-फाउडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने केरल के मानस मधु (Manas Madhu) के स्टार्टअप में निवेश किया था। कंपनी ने छह महीने में ही बंपर मुनाफा कमाया है।

अशनीर ग्रोवर ने सोशल मीडिया पोस्ट में केले के चिप्स बनाने वाली कंपनी Beyond Snack के फाउंडर से मुलाकात के बारे में बताया है। ग्रोवर ने कहा कि कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ 6 महीने में तीन गुना मुनाफा देखकर मुझे बेहद खुशी है।

केरल की इस कंपनी ने शार्क टैंक शो के दौरान डील की थी। शार्क टैंक के पहले सीजन में अपने ब्रांड को सभी जजों के सामने पिच किया था। इसके बाद अशनीर ने मानस को एक ऑफर दिया और उनकी कंपनी में निवेश करने का फैसला किया था। शो के दौरान काफी विवादों में घिरे अशनीर ग्रोवर ने 21 डील में से 5.383 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हेडफोन और ईयरबड्स बनाने वाले BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता (Aman Gupta) ने 28 डील में से 9.358 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। गुप्ता ने शो में सबसे ज्यादा निवेश किया है। उन्होंने शो में कई बार जिक्र किया है कि वो युवा entrepreneurs को सपोर्ट करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने युवाओं के साथ कई डील पर साइन किए हैं।


Shark Tank India: गोल और गहरी नाभी स्टार्टअप को देखकर अपनी हंसी रोक न पाए जज, 10 लाख रुपये निवेश की जरूरत

शार्क टैंक के सात जजों में शामिल थे अशनीर

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सात जजों में शामिल थे. इन जजों में लेंसकार्ट (Lenskart) के सीईओ और पीयूष बंसल, Shaadi.com के फाउंडर और सीईओ अनुपम मित्तल (Anupam Mittal), शुगर कॉस्टमेटिक्स की सीईओ और को-फाउंडर विनीता सिंह (Vineeta Singh), Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar), boAt के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अमन गुप्ता (Aman Gupta) और MamaEarth की को-फाउंडर गजल अलघ (Ghazal Alagh) शामिल थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।