Sidhu Moose Wala Last Rites: टकटकी लगाकर बेटे के शव को निहारते रहे मां-बाप, आंसुओं से दी अंतिम विदाई, संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

काफी देर तक सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose wala) की मां शीशे के ताबूत में हमेशा के लिए सोए अपने बेटे को बस निहारती रहीं, जबकि दूसरी ओर खड़े उनके पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा था

अपडेटेड May 31, 2022 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
मनसा जिले के मूसा गांव में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पंच तत्व में विलीन हो गए हैं

Sidhu Moose Wala last rites: मनसा (Mansa) जिले के मूसा (Moosa) गांव में लोकप्रिय पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) पंच तत्व में विलीन हो गए हैं। मूसे वाला के अंतिम संस्कार के लिए हजारों लोग जमा हुए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंजाबी गायक का अंतिम संस्कार किया गया।

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। ये वीडियो उस समय का है, जब सिद्धू मूसे वाला का पार्थिव शरीर उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। मूसे वाला के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा था।

ये वो लम्हा था, जब एक माता-पिता अपने 28 साल के बेटे का मृत शरीर अपनी आंखों से देखने को मजबूर थे। इस वीडियो में दिखाया गया कि मूसे वाला के पार्थिव शरीर को जब उनके घर पर रखा गया, तो उनके माता-पिता टकटकी लगाकर अपने जवान बेटे के शव को निहारते रहे।


काफी देर तक मूसे वाला की मां शीशे के ताबूत में हमेशा के लिए सोए अपने बेटे को बस निहारती रहीं, जबकि दूसरी ओर खड़े उनके पिता की आंखों से आंसुओं का सैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा था। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख कर सिद्धू मूसे वाला का फैंस काफी दुखी हुए हैं।

हत्या के मामले में छह लोग गिरफ्तार

इस बीच पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने कहा कि हत्या आपसी रंजिश का नतीजा लग रहा है। उन्होंने बताया कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 29 मई को सिंगर मूसे वाला अपने घर से SUV में निकले थे कि कुछ दूर जाने के बाद उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी गई।

Sidhu Moose Wala Murder Case: 'फेक एनकाउंटर' के खौफ से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा

इस गोलीबारी में सिद्धू मूसे वाला की मौके पर ही मौत हो गई। पंजाब पुलिस ने कहा कि मूसे वाला को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार ने विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की मधुखेड़ा का बदला लेने के लिए मारा है। मधुखेड़ा को अगस्त 2021 में मोहाली में मारा गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मूसे वाला का मैनेजर शगनप्रीत सिंह कथित तौर पर विक्की के हत्यारों को उसे खत्म करने में मदद करने में शामिल था। इससे पहले कि अधिकारी उसे पकड़ पाते, सिंह ऑस्ट्रेलिया भाग गया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 31, 2022 4:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।