Indian Railways: 26 सितंबर तक रेलवे का बड़ा बदलाव, वंदे भारत समेत कई ट्रेनें होंगी डायवर्ट

Indian Railways: रेलवे सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में ऐसा काम शुरू होने जा रहा है, जिसका सीधा असर दर्जनों ट्रेनों पर पड़ेगा। कई ट्रेनें जहां पूरी तरह रद्द कर दी जाएंगी, वहीं कुछ का रूट बदल जाएगा। जानें आपकी ट्रेन पर इसका असर होगा या नहीं

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 2:34 PM
Story continues below Advertisement
Indian Railways: मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 ट्रेनों में से 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की बेहतर आवाजाही के लिए नया काम करने जा रहा है। इसके तहत गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगंज के बीच चार किलोमीटर में तीसरी रेल लाइन बिछाई जाएगी और गोरखपुर से नहका जंगल के बीच पांच किलोमीटर ट्रैक का दोहरीकरण होगा। इस काम को पूरा करने के लिए 22 से 26 सितंबर 2025 तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) काम होगा। इस दौरान कई ट्रेनों के समय और रूट बदल जाएंगे। कुछ ट्रेनें रद्द की जाएंगी, कुछ का रूट बदला जाएगा और कुछ ट्रेनों की शुरुआत या अंत अलग स्टेशन से होगा। वंदे भारत, मौर्य एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस और सप्तक्रांति जैसी बड़ी ट्रेनें भी इसमें प्रभावित होंगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले ट्रेन की जानकारी जरूर चेक कर लें, ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके। यह परियोजना आने वाले समय में रेल नेटवर्क को और बेहतर बनाएगी।

प्रभावित ट्रेनें और रद्दीकरण


मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 ट्रेनों में से 24 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें वंदे भारत और अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, 26 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और चार ट्रेनों का आंशिक समापन या प्रारंभ किया जाएगा।

पूरी तरह रद्द की गई ट्रेनें

इस दौरान कुल 24 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इनमें प्रमुख हैं:

  • 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी (24 सितंबर)
  • 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर (26 सितंबर)
  • 12537/38 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज-मुजफ्फरपुर (22 व 24 सितंबर)
  • 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (23 सितंबर)
  • 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (25 सितंबर)
  • 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर (27 सितंबर)
  • 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून (29 सितंबर)
  • 15027/28 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (23–29 सितंबर, अलग-अलग तारीखें)
  • 15047/48/49/50/51/52 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (23–28 सितंबर, तय तारीखों पर)
  • 15705/06 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस (22–26 सितंबर)
  • 26501/02 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (23–26 सितंबर)
  • 15203/04 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (25–26 सितंबर)
  • 15529/30 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (24–25 सितंबर)

बदले हुए मार्ग से चलेंगी ट्रेनें

कुल 26 ट्रेनें डायवर्ट होकर चलेंगी। छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रूट से:

  • 02563/64 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (22–27 सितंबर)
  • 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल (22–26 सितंबर)
  • 15707/08 आम्रपाली एक्सप्रेस (कटिहार–अमृतसर, 20–26 सितंबर)

लखनऊ–सुल्तानपुर–वाराणसी रूट से:

  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस (26 सितंबर)
  • 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर गरीबरथ (24 सितंबर)
  • 14673/74 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस (21–27 सितंबर, तय तारीखों पर)
  • 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस (22–26 सितंबर)
  • 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस (22 सितंबर)
  • 19037/38 अवध एक्सप्रेस (बांद्रा–बरौनी, 21–26 सितंबर)
  • 19615/16 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस (22 व 25 सितंबर)

भटनी-मऊ-अयोध्या कैंट-बाराबंकी रूट से:

  • 12553/54 वैशाली एक्सप्रेस (23–27 सितंबर)
  • 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति (23–27 सितंबर)
  • 13019/20 बाघ एक्सप्रेस (22–26 सितंबर)
  • 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति (23–26 सितंबर, अलग-अलग समय पर)

आंशिक रूप से बदलेंगी ट्रेनें

  • 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22–25 सितंबर, देवरिया सदर से)
  • 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस (22–23 सितंबर, देवरिया सदर से)
  • 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस (26 सितंबर, सीवान तक)
  • 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस (27 सितंबर, सीवान से)

देरी से खुलेंगी ट्रेनें

कई अहम ट्रेनें 90 से 240 मिनट की देरी से चलेंगी, जैसे:

  • 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (20 सितंबर, 120 मिनट)
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (21 सितंबर, 90 मिनट)
  • 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस (23–25 सितंबर, 90–210 मिनट)
  • 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (22 सितंबर, 210 मिनट)
  • 15909 डिब्रुगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (22 व 25 सितंबर, 90–240 मिनट)
  • 12211 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार गरीबरथ (26 सितंबर, 240 मिनट)
  • 14692 जम्मूतवी-बरौनी मार्यध्वज एक्सप्रेस (26 सितंबर, 240 मिनट)
  • 12566 बिहार संपर्क क्रांति (26 सितंबर, 120 मिनट)

 यात्रियों को सलाह

रेलवे ने कहा है कि 22 से 26 सितंबर के बीच यात्रा करने वाले यात्री 139 हेल्पलाइन या रेलवे की वेबसाइट पर अपडेट लेकर ही सफर शुरू करें।

हत्या या आत्महत्या? जम्मू कश्मीर के रामबन में नाले के पास मिला एक महिला और दो बच्चों के शव

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: Sep 09, 2025 1:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।