जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल के रतन बास इलाके में सोमवार दोपहर एक खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। यहां, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक पुल के नीचे तीन शव मिले। यह जगह बनिहाल कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर है। मरे हुए लोग एक महिला और दो बच्चे बताए गए हैं, लेकिन रात तक उनकी पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस को ये जानकारी कुछ राहगीरों ने दी। पुलिस और बचाव दल तुरंत वहां पहुंचे।
घटना की खबर फैलते ही इलाके के कई लोग और मदद करने वाली संस्थाएं भी मौके पर आ गईं। पुलिस की गाड़ियों के आने से राजमार्ग पर ट्रैफिक भी थोड़ा रुका।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जगह से सबूत इकट्ठा किए। रामबन के SSP अरुण गुप्ता ने कहा कि शवों की पहचान की जा रही है और मामले की जांच चल रही है।
तीनों शव बनिहाल अस्पताल के शवगृह में रखे गए हैं। मंगलवार को डॉक्टरों की टीम इनका पोस्टमार्टम करेगी। एसएसपी का कहना है कि यह मामला पहली नजर में हत्या जैसा लगता है, लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगी। पुलिस सभी जरूरी जानकारियां जुटा रही है और गुमशुदा लोगों की खोज भी शुरू कर दी है।