NIA Raids: गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई! दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार एवं जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं

अपडेटेड Sep 12, 2022 पर 2:25 PM
Story continues below Advertisement
पंजाब के 25 लोकेशन पर और नार्थ इंडिया के 25 लोकेशन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई थी

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित गैंगस्टरों के ड्रग्स और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में करीब पांच राज्यों में सोमवार को छापे मारे। देश में पांच राज्यों में 60 अलग-अलग जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार एवं जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। एनआईए पंजाब से ड्रग्स की तस्करी में पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता तथा बाद में इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद संबंधित गतिविधियों में करने संबंधी एक मामले की जांच कर रही है।

सुबह 6 बजे से जारी छापेमारी


एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के 25 लोकेशन पर और नार्थ इंडिया के 25 लोकेशन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई थी। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापे मारे गए। मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है। इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब कोर्ट ने मुख्य शूटर दीपक मुंडी और उसके दो अन्य साथियों को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी चंडीगढ़ में 2 सहित पंजाब में करीब 25 जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के नामी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना समेत अन्य अपराधियों के घरों पर छापेमारी चल रही है। हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग एवं बंबिहा गिरोह से जुड़े स्थानों पर भी छापेमारी चल रही है।

मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह अपने दोस्त तथा रिश्तेदार के साथ एक जीप में जवाहर के गांव जा रहे थे। इससे एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और तस्करी के माध्यम से धन जुटा रहे थे अपराधी

सूत्रों ने CNN-News18 को बताया कि ये अपराधी जबरन वसूली, आपराधिक धमकी और तस्करी के माध्यम से धन जुटा रहे थे। इस पैसे का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषित करने और इस तरह की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रभावशाली युवाओं को अपने गिरोह में भर्ती करने के लिए भी किया गया था

नीरज बवानिया के खिलाफ भी एक्शन

एनआईए ने दिल्ली के बवाना गांव में खूंखार गैंगस्टर नीरज बवानिया के घर पर भी छापेमारी की है। बवानिया से जुड़ी कई अन्य संपत्तियां भी जांच के घेरे में हैं। अधिकारियों ने न्यूज 18 को बताया कि छापेमारी सोमवार सुबह छह बजे से चल रही है। नीरज के परिवार के सदस्यों के फोन और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए हैं।

अमित शाह के आदेश के बाद हुई कार्रवाई

यह छापेमारी तब शुरू हुई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी संगठनों के गुर्गों और संगठित गिरोहों के सदस्यों के बीच उभरती गठजोड़ को गंभीरता से लिया। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहते थे कि एनआईए इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करे, क्योंकि ये गिरोह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं।

अमित शाह ने एनआईए और दिल्ली पुलिस को ऐसे आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के खिलाफ खुफिया नेतृत्व और समन्वित अभियान चलाने का आदेश दिया। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय पाकिस्तान और अन्य विदेशी देशों में स्थित ड्रग तस्करों पर भी कार्रवाई चाहता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 12, 2022 1:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।