NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित गैंगस्टरों के ड्रग्स और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में करीब पांच राज्यों में सोमवार को छापे मारे। देश में पांच राज्यों में 60 अलग-अलग जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं।