Get App

NIA Raids: गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई! दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार एवं जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2022 पर 2:25 PM
NIA Raids: गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई! दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में 50 से अधिक जगहों पर छापेमारी
पंजाब के 25 लोकेशन पर और नार्थ इंडिया के 25 लोकेशन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई थी

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित गैंगस्टरों के ड्रग्स और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में करीब पांच राज्यों में सोमवार को छापे मारे। देश में पांच राज्यों में 60 अलग-अलग जगहों पर NIA की छापेमारी चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार एवं जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। एनआईए पंजाब से ड्रग्स की तस्करी में पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता तथा बाद में इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद संबंधित गतिविधियों में करने संबंधी एक मामले की जांच कर रही है।

सुबह 6 बजे से जारी छापेमारी

एनआईए के सूत्रों के मुताबिक, पंजाब के 25 लोकेशन पर और नार्थ इंडिया के 25 लोकेशन पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू हो गई थी। अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापे मारे गए। मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है। इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें