Get App

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का मंत्री जीवेश मिश्रा पर बड़ा हमला, पत्रकार से मारपीट करवाने का लगाया आरोप, बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि जीवेश मिश्रा का नाम पहले भी विवादों में रह चुका है। उन पर नकली दवा बेचने का मामला दर्ज है, बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें कैबिनेट में शामिल किया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के जाले दौरे के दौरान ही पत्रकार धीरज की पिटाई करवाई

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 15, 2025 पर 1:00 PM
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का मंत्री जीवेश मिश्रा पर बड़ा हमला, पत्रकार से मारपीट करवाने का लगाया आरोप, बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर मंत्री जीवेश मिश्रा पुलिसकर्मियों से कहते नजर आ रहे हैं

Tejashwi Yadav: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार, 15 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने अपने क्षेत्र में सड़क की हालत पर एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर भड़क गए, और पत्रकार की पिटाई करवाई और खुद भी इस हमले में शामिल रहे।

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें कथित तौर पर मंत्री जीवेश मिश्रा पुलिसकर्मियों से कहते नजर आ रहे हैं, पीटो इसको। इस वीडियो ने पूरे राज्य में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। तेजस्वी ने कहा कि यह घटना सिर्फ पत्रकार पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां के युवा पत्रकार धीरज ने सड़क निर्माण की खराब स्थिति पर मंत्री से सवाल किया था। आरोप है कि इस पर मंत्री के समर्थकों ने धीरज की बेरहमी से पिटाई कर दी। तेजस्वी का कहना है कि पत्रकार ने थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें