Tejashwi Yadav: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार, 15 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया कि मंत्री ने अपने क्षेत्र में सड़क की हालत पर एक पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर भड़क गए, और पत्रकार की पिटाई करवाई और खुद भी इस हमले में शामिल रहे।