Get App

Asia Cup 2025 Super 4: पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया किसके साथ कब खेलेगी सुपर-4 के मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर फोर में कुल चार टीमों ने क्वालीफाई किया है। एशिया कप 2025 में 20 सितंबर से सुपर-4 मुकाबले की शुरुआत हो रही है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आइए जानते हैं सुपर-4 में कब है भारत का मुकाबला

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 20, 2025 पर 3:58 PM
Asia Cup 2025 Super 4: पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया किसके साथ कब खेलेगी सुपर-4 के मैच, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
सुपर-4 चरण में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा

एशिया कप 2025 में आज 20 सितंबर से सुपर 4 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। सुपर फोर में कुल चार टीमों ने क्वालीफाई किया है। अब इन चार टीमों के बीच खिताब को लेकर मुकाबला होगा। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुफर 4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। आज का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में भारत का मुकबला 21 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। आइए जानते हैं सुफर 4 में भारत का मुकाबला कब और कौन सी टीम से होगा।

एशिया कप 2025 में 20 सितंबर से सुपर-4 मुकाबले की शुरुआत हो रही है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह चरण राउंड-रॉबिन तरीके से खेला जाएगा और अंत में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

सुपर-4 में भारत का मुकाबला

सुपर-4 चरण में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। भारतीय टीम 21 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी, इसके बाद 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ आमना-सामना करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें