एशिया कप 2025 में आज 20 सितंबर से सुपर 4 का मुकाबला शुरू होने जा रहा है। सुपर फोर में कुल चार टीमों ने क्वालीफाई किया है। अब इन चार टीमों के बीच खिताब को लेकर मुकाबला होगा। एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। सुफर 4 में ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान वहीं ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने क्वालीफाई किया है। आज का मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं सुपर 4 में भारत का मुकबला 21 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। आइए जानते हैं सुफर 4 में भारत का मुकाबला कब और कौन सी टीम से होगा।