Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने ओमान को 21 रनों से मात दी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में ओमान ने डिफेंडिंग चैंपियन भारत को कड़ी टक्कर दी। वहीं मैच खत्म होने के बाद मैदान पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला था। मैच खत्म होने के बाद ओमान टीम भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से मिले। इस दौरान ओमान के खिलाड़ी सूर्या को घेरकर खड़े होकर उनकी बात सुन रहे थे।
सूर्या ने ओमान के खिलाड़ियों की तारीफ की और बाद में उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने इस पूरी घटना के बारे में बताया।
खिलाड़ियों ने सूर्या से की मुलाकात
ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने पत्रकारों से कहा, "मैं बहुत आभारी हूं कि वह आए और खिलाड़ियों से बातचीत की। उन्होंने खेल, खिलाड़ियों के रवैये और टी20 क्रिकेट में कैसे खेलना चाहिए, इस पर बातें शेयर कीं। लड़के बस सवाल पूछ रहे थे, उनसे सवाल-जवाब कर रहे थे। वह टीम की बहुत तारीफ कर रहे थे।" जतिंदर सिंह ने आगे कहा, "मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है, जैसा कि मैं पहले दिन से कह रहा हूं।"
भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती दी
ओमान को भारत के खिलाफ 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य भले ही मुश्किल था, लेकिन टीम ने मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन के खिलाफ ओमान ने दमदार चुनौती पेश की। उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि ये उनके के लिए अपनी क्षमता समझने का शानदार मौका था और उन्होंने पूरी मेहनत झोंक दी। दुनिया की नंबर 1 टीम के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन जज्बा दिखाया। मुझे यकीन है कि खिलाड़ी इस अनुभव से बहुत कुछ सीखेंगे।"
ओमान के कप्तान ने बीसीसीआई से अपील की कि उनकी टीम को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ट्रेनिंग का अवसर दिया जाए। उन्होंने कहा, “अगर हमें भारत में ट्रेनिंग का मौका मिले और हम एनसीए को अपना दूसरा घर बना सकें, तो वहां हम अपने कौशल, मानसिक मजबूती और फिटनेस पर काम कर पाएंगे। इसके साथ ही क्लब और रणजी टीमों के खिलाफ कई टी20 मैच खेलने का एक्सपीरिएंस भी मिलेगा। यह हमें काफी मदद करेगा और अंतर को कम करने में सहायक होगा।”