बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज़ है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लगातार नेताओं का पार्टी बदलना जारी है। इस बीच बुधवार, 17 सितंबर को पूर्वी चंपारण जिले की दिग्गज नेत्री और JDU से तीन बार विधायक रह चुकीं मीना द्विवेदी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी में शामिल हो गईं है।