हाल ही में भारत सरकार की तरफ से जीएसटी दरों में कटौती का ऐलान किया गया था, जिसके तहत टू-व्हीलर्स पर 28% की दर से लगने वाले जीएसटी दरों को घटाकर 18% कर दिया गया। वहीं, सरकार के इस फैसले के बाद से सभी टू-व्हीलर कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतों को कम करने का फैसला लिया और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को देने को कहा। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए किफयाती साबित हो सकता है। अब आइए डिटेल में जानते हैं कि GST दरों में कटौती से Honda Activa और TVS जुपिटर जैसे पॉपुलर स्कूटर कितने सस्ते हो जाएंगे।