बाइस जनवरी को अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान की भूमिका निभाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अबू धाबी में एक और महत्वपूर्ण मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। मंदिर इसलिए खास है, क्योंकि उसका निर्माण एक ऐसे देश में हुआ है, जिसका आधिकारिक धर्म इस्लाम है। संयुक्त अरब अमीरात जो अपने दो प्रमुख शहरों अबू धाबी और दुबई के लिए दुनिया भर में मशहूर है, उसकी राजधानी अबू धाबी में ही इस मंदिर का निर्माण हुआ है। मंदिर निर्माण और इसके लिए भूमि मुहैया कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।
