Australia vs South Africa, Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले जाने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला अब कैंसिल हो गया है। बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। ग्रुप बी के इस मैच में दोनों दिग्गज टीमों की भिड़ंत पर फैंस की काफी निगाहें थी, जो अब नहीं खेला जा रहा है। वहीं मैच के रद्द होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान स्टेडियम को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, क्या बारिश के दौरान पाकिस्तान के पास पूरे मैदान को ढ़कने के लिए कवर्स भी नहीं हैं?
AUS vs SA मैच कैंसिल होने के बाद उठे सवाल
रावलपिंडी के मैदान का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि, 'यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी का मैदान पूरी तरह से ढका हुआ नहीं है। इतना महत्वपूर्ण मैच - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - बेकार जा सकता है क्योंकि किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया।' इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाया कि, क्या मेजबान देश ने ICC के फंड को बुद्धिमानी से उपयोग किया?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 25 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाना था। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की इस भिड़ंत के रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद थी। लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही बारिश वहां विलेन बन गया। वहीं बारिश के दौरान रावलपिंडी के मैदान को पूरी तरह से कवर्स से ढका भी नहीं गया है। पूरे मैदान को कवर्स के ना ढकने पर आउट फिल्ड पर काफी पानी भी देखा गया था। वहीं इस मुद्दे को लेकर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
अब ग्रुब बी की ऐसी है स्तिथि
वहीं इस मैच के रद्दे होने पर दोनों टीमों में एक-एक प्वाइंट्स का बंटवारा कर दिया गया है। इसी के साथ ग्रुप बी में नंबर वन पर साउथ अफ्रीका है तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है। दोनों ही टीमों के तीन-तीन अंक हैं पर रन रेट की वजह से साउथ अफ्रीका नंबर वन पर है। वहीं इस ग्रुप में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड और चौथे पायदान पर अफगानिस्तान है। ये दोनों टीम अब तक टूर्नामेंट में अपना खाता तक नहीं खोल पाई हैं। वहीं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं। अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों के विशाल अंतर से हराया था, जबकि कंगारुओं ने इंग्लैंड को 5 विकेट से धोया था।