पाकिस्तान क्रिकेट टीम में काफी लंबे समय से उथल-पुथल का दौर जारी है। अब यहां फिर से उथल-पुथल मच सकती है। बाबर आजम को अपनी कप्तनी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बाबर को वनडे और टी20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है। उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को कप्तानी मिल सकती है। हाल ही में चैंपियंस वनडे कप के लिए टीमों का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही कप्तानों के नाम की भी घोषणा हुई है। लेकिन इसमें बाबर का नाम नहीं था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत इन दिनों बद से बद्तर होती नजर आ रही है। फॉर्मेट कोई भी हो पाकिस्तान ने हर जगह हर तरह से नाक कटवाई है।
यहां तक टेस्ट में बांग्लादेश के हाथों अपने ही घर में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। जिसके चलते पीसीबी ने टीम में सुधार करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान में 12 सितंबर से चैंपियंस वनडे कप का आगाज होगा। इसमें पाकिस्तान के साथ-साथ दूसरे देशों के खिलाड़ी भी खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और सभी के कप्तानों के नाम सामने आ गए हैं। रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, मोहम्मद हारिस और सऊद शकील जैसे खिलाड़ी संबंधित टीमों की अगुआई करेंगे।
बाबर-मसूद पर की कप्तानी पर लटकी तलवार
दरअसल पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबर को कप्तानी से हटाया जा सकता है। उनकी जगह विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को जिम्मेदारी मिल सकती है। टीम के व्हाइट बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन ने इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात भी कर ली है। बाबर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह फ्लॉप हुए है। इसके अलावा, रिजवान को तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है।
बाबर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया गया था। इसके बाद शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को वाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद बाबर आजम की वाइट बॉल क्रिकेट में बतौर कप्तान वापसी हुई और शाहीन अफरीदी को कप्तानी से हटा दिया गया था। ऐसे में अफरीदी काफी नाराज नजर आए थे। उन्होंने कप्तानी से हटाए जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी।