Credit Cards

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा रावलपिंडी का मौसम

BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच छठा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था और अब वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा। वहीं बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 8:22 AM
Story continues below Advertisement
BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच छठा मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा

BAN vs NZ Pitch Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है, टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला 24 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 60 रनों से हराया था और अब उनकी नजर एक और जीत पर होगी। वहीं बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा, जहां उसे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। आइए मैच से पहले जानते हैं कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है और कैसा रहेगा रावलपिंडी का मौसम।

कैसी है रावलपिंडी की पिच


रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम टूर्नामेंट के पहले मैच की मेजबानी करेगा। हाल के मुकाबलों में यहां बड़े स्कोर बने हैं, क्योंकि पिछली चार पारियों में 280 से ज्यादा रन बनाए गए हैं। पिछले पांच मैचों में से तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। पाकिस्तान की दूसरी पिचों को देखते हुए, यहां बल्लेबाजों को खेलने में आसानी होगी, लेकिन इस पिच पर स्पिनरों को भी मदद मिल सकती है।

कैसा होगा रावलपिंडी वेदर

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान रावलपिंडी का मौसम साफ और सुहाना रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है। मैच की शुरुआत में तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि शाम ढलने के बाद यह 15 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकता है।

दोनों टीमों का हेड-टु-हेड

अब तक वनडे में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 45 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इसमें न्यूजीलैंड ने 33 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश ने 11 मैच जीते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन और भी शानदार रहा है, जहां उसने 7 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश को सिर्फ 1 जीत मिली है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था।

India vs Pakistan, Champions Trophy 2025 Highlights: भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत, कोहली ने खेली शानदार पारी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।