Team India New Sponser: इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी से एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी बायजूज (Byju's) की विदाई हो गई है। फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 (Dream11) इसकी जगह लेगी। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को अब ड्रीम11 स्पांसर करेगी। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने 14 जून को इसके स्पांसरशिप राइट्स के लिए टेंडर निकाला था और ड्रीम11 ने इस मामले में बाजी मार ली। अब तीन साल तक मैच के दौरान इसका लोगो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर दिखेगा। बीसीसीआई ने ट्वीट कर टीम इंडिया के लीड स्पांसर के तौर पर ड्रीम11 को चुने जाने की जानकारी दी। टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम11 का लोगो वेस्ट इंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से दिखने लगेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ड्रीम11 ने यह स्पांसरशिप 358 करोड़ रुपये में हासिल की है।
Byju's के पहले ये थीं जर्सी की स्पांसर
90 के दशक में करीब 10 साल तक विल्स (Wills) और आईटीसी (ITC) भारतीय क्रिकेट टीम के जर्सी की स्पांसर थीं। इसके बाद सहारा स्पांसर बनी और लंबे समय तक बनी रही। सुब्रत रॉय के सहारा ग्रुप ने 2002 से 2013 तक इसे स्पांसर किया। इसके बाद 2014-2017 तक स्टार इंडिया का नाम खिलाड़ियों की जर्सी पर आया। फिर 2017-2022 के लिए जब बोली लगी थी तो चीन की दो दिग्गज मोबाइल कंपनियां ओप्पो (Oppo) और विवो (Vivo) की टक्कर हुई और ओप्पो ने बाजी मार ली।
इसके बाद नवंबर 2022 तक के लिए बायजूज के पास यह कांट्रैक्ट गया। हालंकि फिर यह कंपनी दिक्कतों से जूझने लगी तो मार्च में यह सौदे से बाहर निकल गई और टीम इंडिया तब से बिना स्पांसर के है। हाल ही में लंदन ओवल में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल बिना टीम इंडिया ने बिना स्पांसर के खेला था।
BCCI को इससे कितनी होती है कमाई
बायजूज के साथ बीसीसीआई ने जो डील की थी, उसके तहत हर मैच के लिए 5.5 करोड़ रुपये मिल रहे थे। हालांकि आईसीसी गेम्स के लिए महज 1.7 करोड़ रुपये मिल रहे थे क्योंकि लोगो का स्थान बदल जाता था। अब ड्रीम11 के साथ इसे कितनी कमाई होगी, इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह बायजूज के साथ कांट्रैक्ट की तुलना में कम हो सकता है। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक बेस प्राइस कम किए जाने के बावजूद इसे लेकर दिलचस्पी कम दिख रही थी।
Adidas से किट के लिए पहले ही हो चुकी है डील
23 मई को बीसीसीआई और एडिडास ने किट स्पांसर के रूप में साझेदारी का ऐलान किया था। इस कांट्रैक्ट के तहत कंपनी हर फॉर्मेट के मैचेज के लिए किट को स्पांसर करेगी। एडिडास मार्च 2028 तक इसे स्पांसर करेगी। इससे पहले टीम इंडिया की किट स्पांसर किलर (Killer) ब्रांड थी।