राहुल द्रविड़ को BCCI ने फिर दिया हेड कोच का ऑफर, VVS लक्ष्मण को लेकर आया बड़ा अपडेट

Extension on cards: Cricbuzz की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण और उनकी कोचिंग टीम के लिए ट्रैवल पेपर्स भी तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि चर्चा वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर भी है। रिपोर्ट ऐसी भी हैं कि टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से संपर्क किया गया था, जिन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया

अपडेटेड Nov 29, 2023 पर 11:23 AM
Story continues below Advertisement
Rahul Dravid: BCCI उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से संपर्क किया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 के बाद खत्म हो चुका है। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को बतौर हेड कोच फिर से ऑफर दिया है। यदि वह इस ऑफर को स्वीकार करते हैं, तो उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। अगले महीने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। बताया जा रहा है कि BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के लिए द्रविड़ का वीजा प्राप्त करने के संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है।

ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार BCCI राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को दो साल और बढ़ाना चाहता है। फिलहाल, बोर्ड चाहती है कि हेड कोच द्रविड़ साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टीम का मार्गदर्शन करें। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) दोनों में उपविजेता रहा। पिछले दो सालों से राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को एक्सटेंशन की पेशकश की है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्होंने BCCI का ऑफर स्वीकार कर लिया है या नहीं। पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले सप्ताह द्रविड़ से इसे लेकर चर्चा की थी।


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "BCCI चाहता है कि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ साउथ अफ्रीका जाएं।" भारत 10 दिसंबर से तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगा। इसके बाद दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस समय टीम fX[F/E ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ टी-20 सीरीज खेल रही है।

सूत्रों ने कहा, "कॉन्ट्रैक्ट पर काम किया जाएगा लेकिन टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। भले ही वह दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज के लिए नहीं जाएं, लेकिन वह वनडे से (टीम में) शामिल हो सकते हैं।" ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण को मिली हुई है।

वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आया नया अपडेट

Cricbuzz की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई वीवीएस लक्ष्मण और उनकी कोचिंग टीम के लिए ट्रैवल पेपर्स भी तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि चर्चा वीवीएस लक्ष्मण के नाम पर भी है। रिपोर्ट ऐसी भी हैं कि टी20 के कोच के लिए आशीष नेहरा से संपर्क किया गया था, जिन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023 LIVE: तेलंगाना में कल होगी वोटिंग, स्कूल-कॉलेज और शराब की दुकानें बंद

राहुल द्रविड़ ने 2021 में T-20 वर्ल्ड कप के बाद दो साल के कार्यकाल के लिए रवि शास्त्री की जगह ली थी। द्रविड़ का कार्यकाल ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के समापन के साथ समाप्त हुआ, जिसके फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। भारत जून में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। इसके अलावा द्रविड़ के नेतृत्व में 2022 T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गया था।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 29, 2023 11:13 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।