Bihar Chunav: 'पहले अर्जुन था, अब एकलव्य हूं' JDU से टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल का छलका दर्द, निर्दलीय मैदान में उतरे

Bihar Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, "मैं किसी का विरोध नहीं करूंगा, आप बस मुझे 100 प्रतिशत मतदान दीजिए ताकि मैं अच्छे अंतर से जीत सकूं। चुनाव जीतने के बाद मैं फिर से नीतीश कुमार को ज्वॉइन करूंगा और उनसे कहूंगा, उस समय हम आपके अर्जुन थे, अभी हम एकलव्य हैं। क्या चाहते हैं? अंगूठा काट देना, क्या चाहते हैं गर्दन उतार देना? जो करना है कीजिए, लेकिन हम आपके साथ हैं

अपडेटेड Oct 24, 2025 पर 6:36 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav: 'पहले अर्जुन था, अब एकलव्य हूं' JDU से टिकट कटने के बाद गोपाल मंडल का छलका दर्द, निर्दलीय मैदान में उतरे

बिहार विधानसभा चुनाव (2025) के प्रचार अभियान के बीच भागलपुर जिले की गोपालपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर दिलचस्प सियासी मुकाबला देखने को मिल रहा है। JDU के पूर्व विधायक गोपाल मंडल, जिन्हें इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार (23 अक्टूबर) को प्रचार के दौरान गोपाल मंडल का दर्द खुलकर सामने आया।

चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा, "मैं किसी का विरोध नहीं करूंगा, आप बस मुझे 100 प्रतिशत मतदान दीजिए ताकि मैं अच्छे अंतर से जीत सकूं। चुनाव जीतने के बाद मैं फिर से नीतीश कुमार को ज्वॉइन करूंगा और उनसे कहूंगा, उस समय हम आपके अर्जुन थे, अभी हम एकलव्य हैं। क्या चाहते हैं? अंगूठा काट देना, क्या चाहते हैं गर्दन उतार देना? जो करना है कीजिए, लेकिन हम आपके साथ हैं।"

गोपाल मंडल ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी पार्टी से लड़ाई करना नहीं है, बल्कि जनता की सेवा करना है। उन्होंने भावुक होकर कहा, "अगर इस बार चुनाव हार गया, तो फिर कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा। ऐसा विधायक आपको दोबारा नहीं मिलेगा।"


टिकट कटने से नाराज हुए थे गोपाल मंडल

बता दें कि टिकट बंटवारे के दौरान JDU ने गोपाल मंडल का टिकट काटकर बुलो मंडल को गोपालपुर सीट से मौका दिया है। इससे नाराज़ होकर उन्होंने पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना भी दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उन्हें पिछले दो महीने से नीतीश कुमार से मिलने नहीं दिया जा रहा है। धरने का मकसद था कि वे किसी तरह मुख्यमंत्री से मिल सकें और अपनी बात रख सकें।

लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला, तो गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि वे अब भी JDU के साथ ही हैं, चाहे पार्टी टिकट दे या न दे।

जनता से मिल रहा है समर्थन

गोपाल मंडल इन दिनों अपने क्षेत्र के गांव-गांव जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वे लगातार सभाएं कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं। प्रचार के दौरान उनके समर्थन में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में गोपालपुर क्षेत्र में सड़कों, पुलों और विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है। अब जनता ही उनके लिए सबसे बड़ी ताकत है।

चर्चाओं में रहते हैं गोपाल मंडल

गोपाल मंडल सिर्फ अपने राजनीतिक कामों की वजह से नहीं, बल्कि अपने बेबाक और विवादित बयानों के कारण भी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी उनकी देसी स्टाइल तो कभी उनकी बयानबाजी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है।

बिहार विधानसभा चुनाव में गोपालपुर सीट अब और भी दिलचस्प हो गई है। JDU के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय के रूप में लड़ रहे गोपाल मंडल की एंट्री से समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं।

Sitaram Kesri: 'सीताराम केसरी को उनके घर के बाथरूम में बंद कर दिया'; पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।