Get App

Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में सबकुछ ठीक नहीं...जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी

जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम, टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। वहीं टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने कप्तानी को लेकर अब बड़ा फैसला लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 8:17 PM
Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में सबकुछ ठीक नहीं...जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी
Champions Trophy 2025 से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की टीम में आया भूचाल

Jos Buttler : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का अंतिम मैच (South Africa vs England) जोस बटलर का भी बतौर कप्तान अंतिम वनडे मैच होगा। बता दें कि पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्‍लैंड की अफगानिस्‍तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इससे पहले इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप झेलना पड़ा था। इसके बाद जोस बटलर की कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी।

बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम को अफगानिस्तान के हाथों 8 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। हार के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ने के संकेत दिए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी से खराब प्रदर्शन 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने आईसीसी से कहा था कि, 'पिछले कुछ सालों में टीम के लिए रिजल्ट वैसे नहीं हैं, जैसे होने चाहिए और मुझे व्यक्तिगत रूप से सभी संभावनाओं पर विचार करने की आवश्यकता है। हमें एक टीम के रूप में, व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में इंग्लैंड क्रिकेट को जिस स्थिति में होना चाहिए, उसे वापस लाने की आवश्यकता है। मुझे लगता है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से यह पता लगाना होगा कि मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का?'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें