Jos Buttler : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया है। जोस बटलर ने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम का अंतिम मैच (South Africa vs England) जोस बटलर का भी बतौर कप्तान अंतिम वनडे मैच होगा। बता दें कि पाकिस्तान में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इससे पहले इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था। इसके बाद जोस बटलर की कप्तानी की काफी आलोचना हुई थी।