Get App

NSE को IPO से पहले मिला नया चेयरमैन, इंजेती श्रीनिवास को सौंपी जिम्मेदारी; दो साल से खाली था पद

NSE IPO: स्टॉक एक्सचेंज NSE ने दो साल बाद नया चेयरमैन नियुक्त किया है। पूर्व IAS इंजेती श्रीनिवास को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब NSE अपने लंबे समय से अटके IPO की तैयारी कर रहा है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 8:16 PM
NSE को IPO से पहले मिला नया चेयरमैन, इंजेती श्रीनिवास को सौंपी जिम्मेदारी; दो साल से खाली था पद
इंजेती श्रीनिवास ओडिशा कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं।

NSE IPO: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार (9 सितंबर) को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) के पूर्व चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास (Injeti Srinivas) को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया। यह पद पिछले दो साल से खाली था। नए चेयरमैन की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब NSE अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की तैयारी कर रहा है।

NSE के बोर्ड और मैनेजमेंट ने श्रीनिवास का गवर्निंग बोर्ड के चेयरपर्सन के तौर पर स्वागत करते हुए कहा कि उनका अनुभव एक्सचेंज की ग्रोथ में अहम साबित होगा।

श्रीनिवास का प्रशासनिक अनुभव

इंजेती श्रीनिवास ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स में बीए (ऑनर्स) किया है और यूके के स्ट्रैथक्लाइड ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल से एमबीए किया है। वह ओडिशा कैडर के 1983 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते NSE बोर्ड में पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर के रूप में जॉइन किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें