शेयर बाजार के लिए पिछले एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, अमेरिका की टैरिफ नीतियां, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ीं चिताओं के चलते शेयर मार्केट एक सीमित दायरे में बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का पिछले एक साल का रिटर्न लगभग शून्य है। इस दौरान NSE 500 इंडेक्स के 500 शेयरों में से 327 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ 173 शेयरों का रिटर्न पॉजिटिव रहा। इनमें से 5 शेयरों में तो 50 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई है। इन शेयरों में स्टर्लिंग एंड विल्सन, तेजस नेटवर्क्स, HFCL, अदाणी ग्रीन एनर्जी और रेमंड लाइफस्टाइल शामिल हैं, जिन्होंने 50% या उससे अधिक गिरावट दर्ज की।