Get App

इन 5 शेयरों में निवेशक हुए बर्बाद, एक साल में 50% से भी अधिक डूबा पैसा

शेयर बाजार के लिए पिछले एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, अमेरिका की टैरिफ नीतियां, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ीं चिताओं के चलते शेयर मार्केट एक सीमित दायरे में बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का पिछले एक साल का रिटर्न लगभग शून्य है। इस दौरान NSE 500 इंडेक्स के 500 शेयरों में से 327 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ 173 शेयरों का रिटर्न पॉजिटिव रहा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 7:35 PM
इन 5 शेयरों में निवेशक हुए बर्बाद, एक साल में 50% से भी अधिक डूबा पैसा
HFCL ने भी निवेशकों को इस साल झटका दिया, इसके शेयर पिछले एक साल में 54% गिरे है

शेयर बाजार के लिए पिछले एक साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कमजोर अर्निंग्स ग्रोथ, अमेरिका की टैरिफ नीतियां, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ीं चिताओं के चलते शेयर मार्केट एक सीमित दायरे में बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों का पिछले एक साल का रिटर्न लगभग शून्य है। इस दौरान NSE 500 इंडेक्स के 500 शेयरों में से 327 शेयरों ने निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सिर्फ 173 शेयरों का रिटर्न पॉजिटिव रहा। इनमें से 5 शेयरों में तो 50 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आई है। इन शेयरों में स्टर्लिंग एंड विल्सन, तेजस नेटवर्क्स, HFCL, अदाणी ग्रीन एनर्जी और रेमंड लाइफस्टाइल शामिल हैं, जिन्होंने 50% या उससे अधिक गिरावट दर्ज की।

1. Sterling and Wilson Renewable Energy

पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयरों में 62% से अधिक गिरावट आई है। सिर्फ 2025 की शुरुआत से अब तक यह शेयर करीब 43% टूट चुका है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के हालिया जून तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। इसका नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 680% बढ़कर 39 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू में 93% की उछाल दर्ज की गई

2. Tejas Networks

तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में पिछले एक साल में 55% से अधिक की गिरावट आई है। वहीं साल 2025 में अब तक यह स्टॉक करीब 50% तक गिर चुका है। हालिया जून तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री में 87% की गिरावट आई। वहीं इस दौरान इसने 193.87 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें