चीन की टेनिस स्टार पेंग शुआई (Peng Shuai) ने रविवार को कहा कि उन्होंने कभी किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप नहीं लगाया और पिछले महीने की शुरुआत में उन्होंने जो सोशल मीडिया पोस्ट की थी, उसे गलत समझा गया। शुआई ने अपने देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली (Zhang Gaoli) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर दुनियाभर में सनसनी मचा दी थी। हालांकि अब उनका कहना है कि उन्होंने कभी लिखित या मौखिक रूप से यह बात नहीं कही है। काफी लंबे समय तक लपता रहने के बाद पेंग का यह बयान सामने आया है।
पेंग की सुरक्षा वैश्विक टेनिस समुदाय और अधिकार समूहों के बीच चिंता का विषय बन गई, जब उन्होंने आरोप लगाया कि एक पूर्व चीनी उप प्रधानमंत्री झांग गाओली (former Chinese vice premier) ने अतीत में उनका यौन उत्पीड़न किया था। उस बयान बाद वह लगभग तीन सप्ताह तक जनता की नजरों से दूर रहीं। पेंग ने सिंगापुर मीडिया आउटलेट लियानहे ज़ाओबाओ द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि सबसे पहले, मुझे एक बिंदु पर जोर देना होगा जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, मैंने कभी नहीं कहा या लिखा है कि किसी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है, मुझे इस बिंदु पर स्पष्ट रूप से जोर देना होगा।
रविवार को पेंग ने पहली बार सार्वजनिक रूप से कैमरे पर मामले को संबोधित किया। उन्होंने शंघाई में एक क्रॉस-कंट्री स्कीइंग कार्यक्रम के मौके पर बात की, जिसमें वह शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले, मुझे एक बिंदु पर जोर देना होगा जो अत्यंत महत्वपूर्ण है, मैंने कभी नहीं कहा या लिखा है कि किसी ने मेरा यौन उत्पीड़न किया है, मुझे इस बिंदु पर स्पष्ट रूप से जोर देना होगा। चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo पर कथित हमले के बारे में एक पोस्ट करने के बाद पेंग तीन सप्ताह तक लोगों की नज़रों से ओझल रहीं।
35 वर्षीय शुआई चीन के बेहद शानदार टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने न केवल डबल्स स्पर्धा में 23 से अधिक खिताब जीते हैं बल्कि वो 2011 में सिंगल्स की रैंकिंग में 14वें स्थान तक पहुंची थीं। चीनी टेनिस खिलाड़ी ली ना के बाद यह दूसरी सबसे ऊंची रैंकिंग थी। वह चीन की ऐसी पहली टेनिस खिलाड़ी हैं जो टेनिस की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में नंबर 1 के पायदान तक पहुंची हैं। लेकिन इस साल नवंबर में उनका नाम तब सुर्खियों में आया जब उन्होंने चीन के सोशल नेटवर्क Weibo पर ख़ुद के साथ यौन दुर्व्यवहार होने का आरोप लगाया और इसका आरोप उन्होंने चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री झांग गाओली पर लगाया।