Champions Trophy Final :  पिछले 15 दिनों से जारी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब फाइनल की ओर बढ़ चला है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। बता दें कि बीते 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और दो विकेट भी अपने नाम किए। वहीं इस मैच के दौरान की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बता दें कि मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। शमी की इस तस्वीर पर इस लिए विवाद हो रहा है क्योंकि इस समय मुस्लिम समुदाय का पवित्र महीना रमजान चल रहा है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय से आने वाले लोग रोजा रखते हैं। कई मौलाना शमी द्वारा रोजा न रखने का विरोध कर रहे हैं।
शहाबुद्दीन रजवी ने बताया अपराधी
वहीं शमी के इस तस्वीर को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "अनिवार्य कर्तव्यों में से एक 'रोजा' है। अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला 'रोजा' नहीं रखता है, तो वह एक बड़ा अपराधी होगा। भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट व्यक्तित्व, मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ लिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं। ऐसी स्थिति में, उन्होंने 'रोजा' नहीं रखा और पानी भी पी लिया। इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। 'रोजा' न रखकर उन्होंने एक अपराध किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में, वह एक अपराधी है। उसे खुदा को जवाब देना होगा।"
मोहम्मद शमी की इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस चल रही है। सोशल मीडिया पर लोग शमी के समर्थन में खड़े दिख रहे हैं। जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रोजा रखने की बात करते हुए पहले धर्म को मानने की सलाह दे रहे हैं। शमी के प्रशंसकों का कहना है कि देश के लिए खेलना सबसे बड़ी बात है। इसे लेकर कोई विवाद नहीं होना चाहिए।