Credit Cards

Commonwealth Games 2022: नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, जानिए क्या है वजह

Commonwealth Games दो दिन बाद 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले हैं

अपडेटेड Jul 26, 2022 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Neeraj Chopra ने एंडरसन पीटर्स को हराकर ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.

Commanwealth Games 2022: ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल नहीं होंगे। जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा चोट लगने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। Commonwealth Games दो दिन बाद 28 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले हैं। समाचार एजेंसी के मुताबिक इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने के सेक्रेटरी जनरल राजीव मेहता ने 26 जुलाई को बताया कि नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ खेलों में शामिल नहीं होने वाले हैं।

राजीव मेहता ने बताया कि नीरज चोपड़ा फिट नहीं हैं। वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप (World Athletic Championship) के फाइनल में उन्हें चोट लग गई थी।  राजीव मेहता ने ANI को बताया, "नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ खेलों में इस साल हिस्सा नहीं लेंगे।"

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर सिल्वर मेडल जीता था।


सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा था, "मुझे लगता है कि चौथी बार मैं थोड़ा बेहतर कर सकता था। इसके बाद मुझे लगा कि मेरी जांघ में कुछ समस्या है और मैं अगले दो राउंड में बेहतर नहीं कर सका। फाइनल के राउंड में मेरी जांघ में पट्टी लपेटी गई थी। मैं जानता हूं कि अगली सुबह मेरी तबीयत कैसी रहने वाली है क्योंकि इवेंट के बाद मेरा शरीर तप रहा था। मुझे उम्मीद है कि आने वाले इवेंट्स-कॉमनवेल्थ खेलों में इसकी वजह से कोई दिक्कत ना आए।" लेकिन अब नीरज चोपड़ा ने फिट नहीं होने के कारण कॉमनवेल्थ खेलों से दूर रहने का फैसला किया है।

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलिंपिक में भारत को इकलौता गोल्ड मेडल दिलाया था। ओलिंपिक में गोल्ड मेडल लाने वाले वो भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले 2008 के बीजिंग ओलिंपिक गेम्स में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।