FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी भी फुटबॉल (Football) मैच से ज्यादा कतर (Qatar) ही चर्चाओं में है। कतर का चर्चा में रहना जरूरी भी है, आखिरकार दुनिया का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल का महाकुंभ जो यहां हो रहा है, लेकिन आज हम फुटबॉल मैच से अलग कुछ दिलचस्प जानकारी आपको दे रहे हैं।
FIFA वर्ल्ड कप का ये 22वां सीजन है, जो कतर में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें खेल रही हैं। 29 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 64 मैच खेले जाएंगे और फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को होना है। इसी के साथ ये 1978 के अर्जेंटीना वर्ल्ड कप के बाद से अब तक का सबसे कम ड्यूरेशन वाला टूर्नामेंट होगा, जो महज 29 दिनों में खत्म हो जाएगा
FIFA World Cup 2022 से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
ये अब तक का सबसे महंगा FIFA वर्ल्ड कप होने जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, कतर ने इसके लिए 220 अरब डॉलर खर्च किए हैं। इसमें से 10 अरब डॉलर स्टेडियम बनाने पर खर्च किए गए हैं। बाकी की रकम दोहा में मेट्रो (Doha Metro) बनाने और हमद इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamad International Airport) के विस्तार और बाकी दूसरे इंफ्रास्ट्रकचर्स पर खर्च किए गए हैं।
अब जब स्टेडियम पर 10 अरब डॉलर खर्च हुए हैं, तो स्टेडियम की बारे में भी जानना जरूरी है। FIFA वर्ल्ड कप के लिए कतर ने 8 स्टेडियम तैयार किए हैं। 8 में 7 एकदम नए स्टेडियम बनाए गए हैं। खास बात ये है कि सभी स्टेडियम एक दूसरे से करीब एक घंटे की ड्राइव और ज्यादा से ज्यादा 70 KM की दूरी पर हैं।
इनमें से एक स्टेडियम सबसे अलग है। इस स्टेडियम को शिपिंग कंटेनर से बनाया गया है। इसका नाम स्टेडियम 974 है, क्योंकि ये स्टेडियम 974 कंटेनर से बनाया गया है। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इस स्टेडिय को ध्वस्त कर दिया जाएगा।
इसके अलावा सात स्टेडियमों में टूर्नामेंट के बाद सभी कुर्सियां हटा दी जाएंगी। फाइनल मैच के बाद दो लाख कुर्सियों को हटा दिया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इन कुर्सियों को विकासशील देशों को दे दिया जाएगा।
साथ ही ये पहला मौका है, जब FIFA वर्ल्ड कप किसी मिडिल ईस्ट के देश में कराया जा रहा है। 29,97,066 की आबादी वाला कतर रिकॉर्ड पर सबसे छोटा मेजबान देश है।
अमूमन फीफा वर्ल्ड कप जून या जुलाई में कराया जाता है, लेकिन इस बार पहली फुटबॉल वर्ल्ड नवंबर-दिसंबर में कराया जा रहा है। इसका कारण भी मेजबान देश का मौसमी मिजाज है। क्योंकि जून-जुलाई में कतर का औसत तापमान लगभग 41 डिग्री सेल्सियस होता है, ऐसे में 90 मिनट खेलना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। इसलिए ये तय किया था कि इस बार नवंबर-दिसंबर में वर्ल्ड कप कराया जाएगा।
वहीं ये 32 टीम वाला आखिरी FIFA वर्ल्ड कप है, जिसमें आखिरी बार 32 टीमें खेल रही हैं। इसके बाद 2024 के वर्ल्ड कप में टीमों की संख्या बढ़ा कर 48 कर दी जाएगी। 1930 में जब उरुग्वे में पहली बार वर्ल्ड कप आयोजित किया गया था, तब केवल 13 टीमों ने हिस्सा लिया था। 1934 में 16 टीम हो और 1982 टूर्नामेंट में 24 टीम हो गईं थीं।
कतर 2022 (Qatar 2022) में पहली बार है, जब पुरुषों के वर्ल्ड कप में महिला रेफरी भी होंगी। वर्ल्ड कप में 36 रेफरी में से तीन- यामाशिता योशिमी, सलीमा मुकानसांगा और स्टेफ़नी फ्रापार्ट - महिलाएं हैं।