Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत ने चार विकेट से शानदार जीत हासिल की है। ये भारतीय टीम का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है। इस खिताबी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों पर लोग जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। वहीं इस खिताबी जीत के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
योगराज सिंह ने कही ये बात
टीम इंडिया की ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि भारत ने जीत हासिल की। मैं रोहित शर्मा, विराट कोहली, गौतम गंभीर और पूरे प्रबंधन के लिए बहुत खुश हूं। जब भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार गया तो कई आलोचकों ने टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे। भारत ने दो ICC ट्रॉफी जीतकर उन्हें गलत साबित कर दिया। कुछ लोग रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठा रहे थे। मैं, मैडम (कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद) से उनकी फिटनेस के बारे में पूछना चाहता हूं। उन्हें खिलाड़ियों पर टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। मुझे बहुत खुशी है कि रोहित शर्मा संन्यास नहीं ले रहे हैं। उन्हें (विराट कोहली और रोहित शर्मा) 2027 विश्व कप के बाद संन्यास लेने के बारे में सोचना चाहिए। हमारी टीम बहुत अच्छी है और उन्हें कोई नहीं हरा सकता।"
दुबई में भारत ने रचा इतिहास
बता दें कि फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया है। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेटों से जीत हासिल कर ली। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं श्रेयस अय्यर और केएर राहुल ने संभली हुई पारी खेली। रविन्द्र जडेजा के बैट से जीत का चौका निकाला। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया।
आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी टीम
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है।
रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेटकीपर, भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमातुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान), मिचेल सैंटनर (कप्तान, न्यूजीलैंड), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वां खिलाड़ी, भारत)।