Credit Cards

Hardik Pandya Divorce: तलाक के बाद पत्नी नताशा को अपनी संपत्ति का 70% हिस्सा देंगे हार्दिक पांड्या? जानें क्या है सच्चाई

Hardik Pandya Divorce Alumni: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 4 साल साथ रहने के बाद अलग होने की घोषणा की है। पांड्या की 70 फीसदी संपत्ति पर स्टेनकोविक का कथित दावा फर्जी है। 94 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति वाले पांड्या के पास आलीशान संपत्ति और कई महंगी कारें हैं। दोनों पक्षों ने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने बेटे की सह-पालन-पोषण करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 3:48 PM
Story continues below Advertisement
Hardik Pandya-Natasa Divorce: हार्दिक पांड्या 4 साल के रिश्ते के बाद पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग हो गए हैं

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चार साल के रिश्ते के बाद पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की घोषणा कर दी है। दोनों ने गुरुवार (18 जुलाई) को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संयुक्त बयान में इस फैसले का खुलासा किया। दोनों ने 31 मई 2020 को शादी की थी। इसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। उन्होंने 14 फरवरी 2023 को उदयपुर में एक भव्य समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में रीति रिवाज से दोबारा शादी की थी। सर्बिया मूल की स्टेनकोविक मुंबई में डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं। नताशा और उनके बेटे अगस्त्य के मुंबई से जाने के कुछ घंटों बाद यह बयान जारी किया गया।

इंस्टाग्राम पर कपल ने लिखा, "चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सब अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में हम दोनों की भलाई है।" उन्होंने लिखा, "यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर आनंद लिया, एक दूसरे का सम्मान किया और साथ दिया।"

कपल में आगे लिखा, "हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला। अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले।" इस मुश्किल समय के दौरान दोनों ने निजता की मांग की है। उन्होंने लिखा, "हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमारी निजता का सम्मान रखेंगे।"


नताशा ने मांगा 70% हिस्सा?

कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि नताशा स्टेनकोविक को तलाक के बाद समझौते के तौर पर हार्दिक पांड्या की संपत्ति का 70 फीसदी मिलेगा। हालांकि, पांड्या की 70 फीसदी संपत्ति पर स्टेनकोविक का कथित दावा फर्जी है। हाल ही में गौरव कपूर के शो में पहुंचे हार्दिक पांड्या का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उनके नाम पर व्यक्तिगत रूप से कोई संपत्ति नहीं है। उनकी मां उनकी सभी संपत्तियों की सह-मालिक हैं, जिसमें उनकी कारें और घर तक शामिल हैं। इसके अलावा नताशा स्टेनकोविक के हार्दिक पांड्या की 70% संपत्ति पर दावे का अभी तक कोई सबूत नहीं है।

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति

टीम इंडिया के उप-कप्तान और IPL टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की अनुमानित कुल संपत्ति 94 करोड़ रुपये है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को BCCI डील से हर महीने 1.5 करोड़ रुपये और हर साल 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक की अनुमानित कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है।

क्रिकेट के अलावा, हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर कमर्शियल एंडोर्समेंट से भी खूब पैसा कमाते हैं। हार्दिक पांड्या BoAt, Sin Denim, Gulf Oil India, Villain, Dream11, Xlerate, Souled Store, Amazon Alexa, Reliance Retail, Star Sports Monster Energy और SG Cricket जैसे कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ फतह करने उतरेगी इंडिया, T20 और ODI के लिए टीम का ऐलान

इसके अलावा वडोदरा में 3.6 करोड़ रुपये का पेंटहाउस और मुंबई में 30 करोड़ रुपये का फ्लैट समेत उनके रियल एस्टेट निवेश उनकी आलीशान जीवनशैली को दर्शाते हैं। हार्दिक पांड्या मर्सिडीज AMG G63, ऑडी A6, जीप कंपास और लैंड रोवर रेंज रोवर जैसी हाई-एंड गाड़ियों से भरे गैराज के भी गौरवशाली मालिक हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।