Get App

Champions Trophy Squad: कल जीता चैंपियंस ट्रॉफी और आज रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ICC ने विनिंग कैप्टन को किया बाहर

ICC Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम ऑफ द टूर्नामेंट घोषित की है जिसमें विजेता भारतीय टीम के सबसे ज्यादा छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। पाकिस्तान और यूएई में आयोजित इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2025 पर 9:24 PM
Champions Trophy Squad:  कल जीता चैंपियंस ट्रॉफी और आज रोहित शर्मा को लगा बड़ा झटका, ICC ने विनिंग कैप्टन को किया बाहर
टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

ICC Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी। खास बात ये है कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सभी टीमों को हराते हुए टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए जीत हासिल की। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने अपनी तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। टूर्नामेंट के खत्म होने के ठीक एक दिन बाद ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

रोहित शर्मा का नाम नहीं

ICC ने चैंपिंयस ट्रॉफी का अपना 12 सदस्यीय स्क्वॉड ने जिस 12 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है उसमें हैरानी की बात है कि कप्तान रोहित शर्मा को ही जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीती और सोमवार को रोहित शर्मा को आईसीसीटी की टीम में जगह नहीं मिली। रोहित शर्मा ने फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी।

पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें