Virat Kohli Injured : रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (India vs New Zealand Champions Trophy 2025 final) का फाइनल खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस फाइनल की तैयारी में पूरे जोर-शोर से लगी हुई हैं। वहीं इस खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया का खेमे से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली को चोट लग गई। कोहली को ये चोट बैटिंग के दौरान लगी, जिसके बाद उन्होंने अभ्यास रोक दिया और मेडिकल टीम उनकी जांच में जुट गई।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली चोटिल हो गए। उनके घुटने के पास बॉल लगी, इसके बाद इतना दर्द हुआ कि कोहली को अपना प्रैक्टिस सेशन रोकना पड़ा। हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि टेंशन वाली कोई बात नहीं है। चोट के बावजूद कोहली मैदान पर ही रहे और प्रैक्टिस सेशन को देखते रहे। उन्होंने साथियों और स्टाफ को अपनी हालत को लेकर बात की।
फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली टेंशन
बता दें कि रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। भारत के लिए न्यूजीलैंड को हराना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। अब तक हुए सभी ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ 10-6 का रिकॉर्ड है। वहीं, ICC नॉकआउट मुकाबलों में भी न्यूजीलैंड भारत से 3-1 से आगे है। हालांकि, फिलहाल न्यूजीलैंड के लिए यह मुश्किल समय चल रहा है।
भारत फाइनल में भी चार स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ उतर सकता है। अगर यह मुकाबला उसी पिच पर खेला जाता है, जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था तो भारतीय स्पिनर न्यूजीलैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। 2024 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की थी। इस बार भी वे ऐसा ही प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि न्यूजीलैंड पिछले 25 साल में अपना पहला ICC वनडे खिताब जीतना चाहता है। 2000 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को चार विकेट से हराया था। लेकिन इस बार भारत ऐसा नहीं होने देना चाहेगा और चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपनी कैबिनेट में एक और ICC खिताब जोड़ना चाहेगा।