Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर जारी है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैृ। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन बना लिए हैं, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने तीन बड़े विकेट झटके हैं। मुकाबले में जीत हार का फैसला होने में अभी वक्त है पर क्या आप जानते हैं दुबई में आज ट्रॉफी उठाने वाली टीम मालामाल भी होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम होगी मालामाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइज मनी का ऐलान आईसीसी ने पहले ही कर दिया था। चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं, खिताबी मैच में हार झेलने वाली टीम भी मायूस नहीं लौटेगी। उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। यानी विजेता टीम को उपविजेता टीम से करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जो सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई उसे आईसीसी से 560,000 डॉलर यानी तकरीबन 4.89 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिलेंगे।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे फॉर्मेट में अब तक 119 मैचों में आमना-सामना हुआ है। इनमें से भारत ने न्यूजीलैंड को 61 बार हराया है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 50 बार हराया है। दोनों टीमों के बीच 7 मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का 2 बार मुकाबला हुआ है, जिसमें 2000 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था वहीं एक बार भारत ने जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबरी पर है।
फाइनल में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती