Ganesh Visarjan 2025: महाराष्ट्र में विसर्जन के दौरान हादसा! 4 लोग डूबे, 13 हुए लापता

Ganesh Visarjan 2025: अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी है। नांदेड़ जिले के गडेगांव में भी हादसा हुआ, जहां तीन लोग नदी में बह गए। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी दो की खोज अब भी चल रही है

अपडेटेड Sep 07, 2025 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
Ganesh Visarjan 2025 : अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी है।

Ganesh Visarjan 2025:  महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई हादसे हुए। पुलिस ने रविवार को बताया कि अलग-अलग जिलों में कम से कम चार लोग डूब गए हैं और 13 लोग अभी भी लापता हैं। पुणे जिले के चाकन इलाके में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की जान गई। अधिकारियों के मुताबिक, वाकी खुर्द में भामा नदी में दो लोग बह गए, शेल पिंपलगांव में एक व्यक्ति डूब गया और पुणे ग्रामीण के बिरवाड़ी में एक अन्य व्यक्ति कुएं में गिरकर जान गंवा बैठा।

नदी में लापता लोगों की जा रही है तलाश 

अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी दो लोगों की तलाश जारी है। नांदेड़ जिले के गडेगांव में भी हादसा हुआ, जहां तीन लोग नदी में बह गए। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन बाकी दो की खोज अब भी चल रही है। नासिक से भी दुखद खबर आई है। यहां विसर्जन जुलूस के दौरान चार लोग डूब गए। अधिकारियों ने बताया कि सिन्नर इलाके में एक व्यक्ति का शव मिल गया है।

जलगांव में गणेश विसर्जन के दौरान तीन अलग-अलग हादसे हुए। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। ठाणे जिले में भी तीन लोग तेज़ बहाव में बह गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। अमरावती में भी अनुष्ठान के दौरान एक व्यक्ति के डूबने की आशंका जताई जा रही है। भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र के कई हिस्सों में नदियां और जलाशय उफान पर हैं, जिसकी वजह से विसर्जन के समय खतरा और बढ़ गया है।

राज्य में बने थे 75000 से ज्यादा पंडाल


अधिकारियों ने बताया कि खोज और बचाव अभियान में मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमों को भेजा गया है। गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। हर साल पूरे राज्य में 75,000 से ज्यादा सार्वजनिक पंडाल और लाखों घरों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं। सिर्फ मुंबई में ही 12,000 से अधिक सामुदायिक मूर्तियां लगाई जाती हैं। इनमें सबसे प्रसिद्ध लालबागचा राजा है, जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 07, 2025 6:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।