Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एसी फटने के कारण लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। दम घुटने से पति सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बच पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
चश्मदीदों के अनुसार, रात में एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर से काला धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी, लेकिन धुआं इतना घना था कि बचाव दल को भी अंदर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग से घर का काफी हिस्सा जल गया था और दम घुटने से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे।
जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी मालकिन ने बताया कि आग लगने के बाद उनकी रात करीब 3:30 बजे पीड़ित परिवार से बात हुई थी। उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा था कि धुआं इतना ज्यादा है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, हम कैसे बाहर निकलें?
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी का फटना और शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस गहनता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और कोई खराबी होने पर तुरंत उसकी जांच कराएं।