Faridabad AC Blast News: फरीदाबाद में AC फटने से भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Faridabad AC Blast: रविवार देर रात अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई। पता चला कि घर की पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आग लग गई। देखते ही देखते धुएं ने पूरे घर को भर दिया

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी का फटना और शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है

Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एसी फटने के कारण लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। दम घुटने से पति सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बच पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसी में हुआ जोरदार धमाका


चश्मदीदों के अनुसार, रात में एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर से काला धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी, लेकिन धुआं इतना घना था कि बचाव दल को भी अंदर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग से घर का काफी हिस्सा जल गया था और दम घुटने से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे।

जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी मालकिन ने बताया कि आग लगने के बाद उनकी रात करीब 3:30 बजे पीड़ित परिवार से बात हुई थी। उन्होंने बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा था कि धुआं इतना ज्यादा है कि कुछ दिखाई नहीं दे रहा है, हम कैसे बाहर निकलें?

पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी का फटना और शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल, पुलिस गहनता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और कोई खराबी होने पर तुरंत उसकी जांच कराएं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 08, 2025 12:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।