Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। यह मुठभेड़ गुड्डर के जंगल वाले इलाके में चल रहे एक एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान हुई, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह एक साझा ऑपरेशन था जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। कश्मीर जोन पुलिस ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
घायल जवान को किया गया एयरलिफ्ट
जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने के पास पहुंचे, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और यह ऑपरेशन एक मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर घायल हो गए। उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर श्रीनगर के आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी भी ऑपरेशन जारी है और बाकी जानकारियों का इंतजार किया जा रहा है।
NIA ने कश्मीर सहित 5 राज्यों में टेरर फंडिंग को लेकर शुरू की जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में देशभर में छापेमारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर सहित पांच राज्यों के कुल 22 ठिकानों पर यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई उन मामलों से जुड़ी है, जिनमें देशविरोधी गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क की फंडिंग के सुराग मिले थे। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संदिग्ध दस्तावेज और अहम सबूतों की तलाश की जा रही है, ताकि आतंकियों और उनके स्थानीय नेटवर्क को कमजोर करके उनकी साजिशों को नाकाम किया जा सके।