India vs New Zealand, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चार सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो चुकी है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका ने टॉप-4 में जगह बनाई है। ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। वहीं अब सबकी निगाहें ग्रुप-ए की आखिरी मैच पर है। रविवार को भारत और न्यूजीलैंड अपने आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगी। हांलाकि दोनों टीमों ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं पर ये मुकाबला ग्रुप में टॉप पर रहने के लिए काफी अहम है। आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कैसा रहेगा दुबई का मौसम।
बता दें कि दुबई में रविवार को होने वाला मुकाबला भारतीय टीम या न्यूजीलैंड में से जो भी जीतेगा, वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर आ जाएगा। सेमीफाइनल से पहले होने वाले दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसके पीछे की वजह है कि वह अपने कुछ खिलाड़ियों को सेमीफाइनल से पहले रेस्ट दे सकते हैं। वहीं आपको इस बड़े मुकाबले से पहले एक बार दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 11 बार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में टक्कर हो चुकी है। मजेदार बात ये है कि दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ा भी करीब-करीब एक समान है। बात अगर वनडे विश्व कप की करें तो यहां इन दोनों के बीच हुए 10 मुकाबले में पांच बार बाजी भारत ने मारी है, तो न्यूजीलैंड भी पांच बार विजेता रहा है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में खेले गए अब तक दोनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा तक नहीं पहुंच पाए है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो वहीं पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से छह विकेट से मैच जीत लिया था। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। यह कम स्कोर वाला मैच हो सकता है और बल्लेबाजों को एक सुरक्षित स्कोर बनाने के लिए अपनी पारी को अच्छी तरह से चलाना होगा। पहले गेंदबाजी करना सही साबित हो सकता है।
इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लेथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जेमीसन/डैरिल मिचेल, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुर्क।