SA vs ENG: सेमीफाइनल में खेलेंगी कौन-कौन सी टीम... हो गया तय, अब सबकी निगाहें कल के मैच पर
SA vs ENG: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। अब 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद सेमीफाइनल में कौन सी टीम का मुकाबला किससे होगा यह तय हो जाएगा
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी
Champions Trophy 2025: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल किन चार टीमों के बीच होगा ये तय हो गया है। साउथ अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और इसके साथ ही सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच के साथ ही अफगानिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। वहीं अब सेमीफाइनल का मुकाबला, इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
कराची के नेशनल स्टेडियम में शनिवार 1 मार्च को ग्रुप-बी में खेले गए आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड को 179 रन पर ढेर करने के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी।
साउथ अफ्रीका पहुंची सेमीफाइनल में
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 180 रनों का टारगेट दिया था। जिसका साउथ अफ्रीका की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, जबकि मार्को यानसेन और मुल्डर ने अफ्रीका के लिए तीन-तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम की ओर से रासी वैन डेर डूसन (नाबाद 72) और हेनरिक क्लासेन (64) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को जीत दिला दी।
इस हार के साथ इंग्लैंड की टीम बिना कोई मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से करारी शिकस्त मिली। जोस बटलर का बतौर कप्तान आखिरी वनडे मैच था। बटलर ने पहले ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।
कौन सी टीमें है टॉप पर
चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हैं। न्यूजीलैंड दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर है, उसका नेट रनरेट 0.863 है। भारत भी दो जीत के साथ 4 अंकों पर है, लेकिन नेट रनरेट 0.647 होने की वजह से दूसरे स्थान पर है। वहीं ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें है। साउथ अफ्रीका तीन मैचों में 5 अंक हासिल कर पहला स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। सेमीफाइनल में कौन सी टीम किस से भिड़ेगी इसका फैसला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद साफ हो जाएगा।