Champions Trophy: बारिश ने करवाई पाकिस्तान की फजीहत, पहली बार लोगों ने देखा मैदान से पानी हटाने का ये अजीब तरीका
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का अहम मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। बारीश के बाद गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के मैदान सुखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
AUS vs AFG: बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की काफी आलोचना हो रही है
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का सामना हुआ था। यह मैच दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बेहद अहम था पर बारिश की वजह से यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। जबकि अफगानिस्तान की टीम मुश्किल में पड़ गई है। बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की काफी आलोचना हो रही है। वहीं मेजबान पाकिस्तान पहले ही टुनामेंट से बाहर हो गया है।
फिसल कर गिरा ग्राउंड स्टाफ
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। बारिश के बाद जब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ के मैदान सुखाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में स्टाफ वाइपर से पानी हटाने की कोशिश करने के दौरान एक शख्स फिसलकर गिर गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिनव मुकुंद ने लाइव कमेंट्री के दौरान मजाक में कहा, "मुझे लगता है कि यह कर्लिंग खेल है।" इस पर संजय मांजरेकर ने कहा, "कर्लिंग के साथ-साथ लोग गिरते हुए भी दिख रहे हैं।" वहीं ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी भी ग्राउंड स्टाफ के अनोखे तरीके देखकर हैरान थे। हालांकि इन कोशिशों के बाद भी मैच दुबारा से शुरू नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया। वहीं कई यूजर्स गद्दाफी स्टेडियम की खराब व्यवस्था देखकर फैंस पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
There is no drainage in Pakistan's grounds, didn't ICC check before? Half an hour of rain can cancel the whole match here. What a stupid choice to conduct champions trophy that too after 8 years. — AKTK (@AKTKbasics) February 28, 2025
यूजर्स ने किए कमेंट
मैच रद्द होने के बाद एक यूजर ने ट्वीट किया, "सिर्फ एक घंटे की बारिश से पूरा वनडे मैच रद्द हो गया। ग्राउंड की ड्रेनेज सिस्टम बहुत खराब है। पाकिस्तान में अच्छे स्टेडियम भी कम हैं।" दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के मैदानों में सही जल निकासी व्यवस्था नहीं है। क्या आईसीसी ने पहले इस पर ध्यान नहीं दिया? बस आधे घंटे की बारिश से पूरा मैच रद्द हो सकता है।"
ऑस्ट्रेलिया पहुंची सेमीफाइनल में
मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया था। 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 109/1 बना लिए थे, लेकिन तभी तेज बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा। मैच धुलने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई।