ENG vs SA: कराची में आज होगा सेमीफाइनल का फैसला, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के मैच पर अफगानिस्तान की भी रहेगी नजर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम आपस में भिड़ेगी। यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना चाहेगा

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 10:44 AM
Story continues below Advertisement
ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा

ENG vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आज कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। इग्लैंड पहले दो मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री करना चाहेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक ही मैच खेल सकी।

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने एकमात्र मैच में शानदार फॉर्म में नजर आई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।

इंग्लैंड अपना पहला मैच हार चुकी है


दूसरी ओर इंग्लैंड की बात करें तो यह टीम अपना दोनों मैच हार चुकी है। इंग्लैंड की टीम जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सफर खत्म करना चाहेगी। मैच से पहले इंग्लैंड की बल्लेबाजी अच्छी फॉर्म में थी लेकिन गेंदबाजी में कुछ खास नहीं दिखा। पिछले मैच में जो रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदास शतक लगाया था। लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई थी। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। आइए मैच से पहले जानते हैं कौन सी टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है और कैसा रहेगा कराची का मौसम।

कैसी है कराची की पिच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कराची की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रही है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 320 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने भी इस पिच पर अपने पहले मैच में 315 रन बनाए थे। इसलिए, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बल्लेबाजों को अच्छी पिच मिलने की उम्मीद है। वहीं पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होती है। दोनों ही टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो इन हालात का फायदा उठा सकते हैं।

कैसा होगा कराची का मौसम

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पिछले पांच मैचों में से तीन बारिश की वजह से रद्द हो गए है।लेकिन शनिवार को कराची में होने वाले मैच के लिए ऐसा कोई डर नहीं है। एक्यूवेदर के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। दिन में मौसम धूपदार रहेगा और शाम को आसमान साफ होने की उम्मीद है। शनिवार को तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा और क्रिकेट खेलने के लिए मौसम ठीक रहेगा।

कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद।

दक्षिण अफ़्रीका: रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्क्रम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रासी वैन डेर डुसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, लुंगी एनगिडी।

AFG vs AUS : बारिश बना विलेन...चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान के पास अब भी मौका!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 01, 2025 10:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।